मुंबई के यह बिल्डर अपनी नई बनी इमारत क्वारंटाइन के लिए देंगे

मुंबई: 


मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आह्वान पर राजा बिल्डर ने अपनी बनकर तैयार इमारत कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावितों के क्वारंटाइन के लिए देने की इच्छा जताई है. इमारत के डेवलपर नरेंद्र भाटिया ने इसके लिए BMC आयुक्त को पत्र लिखकर सूचित किया है.




गौरतलब है कि कल ही BMC आयुक्त ने शहर में खाली पड़ी इमारतों, होटलों, लॉजों, गेस्ट हाउसों, धर्मशालाओं, स्कूलों, कॉलेजों, क्लबों आदि को अपने कब्जे में लेने का आदेश दिया है. बीएमसी इन इमारतों का इस्तेमाल क्वारंटाइन के लिए करेगी. 


ज्यादातर गरीब लोग झोपड़ी या छोटे घरों में रहते हैं जहां उनका क्वारंटाइन होना मुश्किल है. इसलिए ये कदम उठाना पड़ा है. राजा बिल्डर मुंबई के पहले बिल्डर हैं जो आगे आए हैं.