लॉकडाउनः 400 वाहनों के काटे चालान


वसईः बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान के बाद भी लोग लॉकडाउन उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लापरवाह लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। वसई तालुका में मंगलवार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 400 वाहन चालकों के चालान काटे गएट्रैफिक विभाग के सीनियर पीआई विलास सुपे ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह वाहन लेकर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।