आइसोलेशन में रह रहे 93 वर्षीय बुजुर्ग को 5 साल की बच्ची ने लिखा लेटर, कहा- ''आप...''

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच एक 93 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी 5 साल की पड़ोसी के बीच लैटर के जरिए की गई बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. एलएमएस नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में एलएमएस ने बताया कि उसके दादा आइसोलेशन में हैं और बिलकुल ठीक हैं. 




पोस्ट के कैप्शन में एलएमएस ने लिखा, ''मेरे दादा अभी 93 साल के हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं और हाल ही में उन्हें उनकी 5 साल की पड़ोसी से बहुत की खूबसूरत लेटर मिला है और उन्होंने इसे पढ़ने के बाद उसके लिए वापस से एक लेटर लिखा है. आप भी इस लेटर को पढ़ें क्योंकि यह आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगा''.


इस लेटर को 5 साल की किराह ने भेजा था, जो केवल यह जानना चाहती थी कि वह ठीक हैं? साथ ही उसने उनसे लेटर का जवाब देने के लिए भी कहा था. अपने लेटर में किराह ने लिखा, ''हैलो मेरा नाम किराह है और मैं 5 साल की हूं. मुझे अभी कोरोनावायरस के कारण घर में रहना पड़ रहा है. मैं केवल यह जानना चाहती थी कि आप ठीक हैं ना? मैंने एक इंद्रधनुष बनाया है ताकि आपको बता सकूं कि इसमें आप अकेले नहीं है. प्लीज मुझे लेटर लिखें अगर आप लिख पाएं तो. नंबर 9 में रहने वाली आपकी पड़ोसी''.